मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा मंगलवार को हुए गोलीकांड मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिससे समूचे जिले में हड़कंप मच गया। इस समय पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह रौद्र रूप धारण कर लिए हैं। दो दिन पूर्व एक ही पुलिस चौकी के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। लगातार कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को यानी आज हुए गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक महफूज अहमद, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी सीताराम गौतम, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी अम्बिका मौर्या पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी-सुरेन्द्र राम भारद्वाज पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार सिंह यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, मुख्य आरक्षी-राजेश यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, आरक्षी-अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात, आरक्षी-अगम सिंह, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना कोतवाली देहात को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसके खिलाफ विभागीय जांच आसन्न की गई है।