Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

महापौर के एक्शन पर हरकत में ट्रैफिक पुलिस, पथ विक्रेताओं का दर्ज किया बयान

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। ट्रैफिक चौराहे के उजाड़े गये प्रधान मत्री योजना के लाभार्थी के उत्पीड़न निष्कासन की शिकायत का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार के सामने पार्षद भोला तिवारी बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सुनील जयसवाल राज कुमार मिश्रा संदीप जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत गुप्ता रहमान अली सहित 18 लोगो का बयान दर्ज हुआ। वार्ता में रवि शंकर द्विवेदी ने एसीपी ट्रैफिक को बताया सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के लिए 2014 में पथ विक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन ) अधिनियम लागू हुआ जिसमे पथ विक्रेताओं को गौरवपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय करने का संवैधानिक अधिकार मिला किसी भी फुटपाथ दुकानदार को नए स्थान पर बसाने बेदखल करने और सामान को जब करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई और उसे पथ विक्रेता के अनुकूल बनाया गया है । टीवीसी की सिफारिश पर हटाने व बसाने की कार्यवाही का प्रावधान है। बिना टीवीसी की शिफारिश पर किसके आदेश निर्देश पर ठेले वालो को प्रताड़ित और निष्काशित करने की कार्यवाही की गयी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ अधिनियम की धारा 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही के साथ उचित मुआवजा दिया जाये । दीपावली त्योहार से पहले ऩ्याय की आस में फुटपाथ दुकानदार ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad