गाैशाला में घटी खाैफनाक घटना, मचा कोहराम
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के तेंदूहनी गांव में बीती देर रात एक आवारा सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना घर से 100 मीटर की दूरी पर हुई। ग्रामीणों के अनुसार, वह अपने गौशाला से आवारा गोवंश को भगाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण मौके पर ही हरिशंकर (45) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई रविशंकर ने घटना की जानकारी देते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक हरिशंकर अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा आशीष इंटरमीडिएट में पढ़ता है, जबकि छोटा बेटा अंकित हाई स्कूल का छात्र है। घटना के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।