दीप जलाने के विवाद में चले लाठी-डंडे व गड़ासे, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कला कजरीगढ़ में दीपावली के दिन बृहस्पतिवार रात दीप जलाने के विवाद में एक पक्ष ने लाठी-डंडे और गड़ासे से हमलाकर पांच लोगों घायल कर दिया था। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी थी। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में दर्ज मारपीट के मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरा कला के कजरीगढ़ निवासी दिलीप कुमार दुबे के परिवार के लोग दीपावली के दिन दीप जलाकर रखने जा रहे थे। तभी गांव के रविशंकर, ध्रुवशंकर, दारा सिंह, राम अभिलाष सहित दर्जन भर लोग मौके पर पहुंचे और दीप जलाने का विरोध करते हुए गालीगलौज करने लगे। दिलीप के भाई पवन दुबे ने गालीगलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे सरिया व गड़ासे से उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से पवन जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। बीचबचाव के लिए पहुंचे पिता राजेंद्र दुबे, चाचा जितेंद्र, भाई इंद्र कुमार, प्रदुम दुबे सहित अन्य लोगों को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। सभी के हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि दुकान में भी तोड़फोड़ कर सामान भी नष्ट कर दिया गया है। मारपीट में पवन की हालत गंभीर बनी थी। उसे एसआरएन में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दिलीप कुमार दुबे की तहरीर पर रवि शंकर यादव, ध्रुव शंकर, रतन सिंह, लवकुश, राम अभिलाष, धारा सिंह, कुलदीप, विकास यादव, चिंतामणि, विपिन यादव व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उतरांव पुलिस ने सुनील कुमार, ध्रुव शंकर, रवि शंकर और धारा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक घायल की मौत को बाद मारपीट में दर्ज मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया जाएगा।