मेजा पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के समहन (अमिलिया खुर्द) गांव में झाड़ियों में मिले करछना के च़ंदेलन का पूरा गांव के मंदीप यादव की हत्या का खुलासा मेजा पुलिस ने कर दिया है। रविवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा गौरव यादव व महिला दरोगा आयुषी बाजपेई ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल प्रदीप पटेल पुत्र अभयराज पटेल निवासी ग्राम बारी बजहिया (बगहा थाना कौंधियारा प्रयागराज, निमोनकली पत्नी स्व. सुरेश पटेल निवासी ग्राम लोहारी थाना मेजा व अभियुक्ता श्रीमती निमोनकली के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर थाना मेजा अन्तर्गत ग्राम अमिलिया खुर्द गांव के झाड़ी के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 25 वर्ष के शव पड़े होने के सम्बन्ध सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर वास्ते पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। अज्ञात शव की पहचान मन्दीप कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल निवासी चन्देलन का पूरा थाना करछना के रुप में की गयी। तत्पश्चात मृतक के पिता बनवारी लाल पुत्र नचकऊ द्वारा थाना मेजा में हत्या का मुकदमा नामजद निमोनकली के पुत्र व उसके अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त प्रदीप पटेल पुत्र अभयराज पटेल निवासी बारी बजहिया (बगहा थाना कौंधियारा प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया। रविवार को थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर श्रीमती निमोनकली के पुत्र) व प्रदीप उपरोक्त को रेलवे स्टेशन मेजारोड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्ता श्रीमती निमोनकली के पुत्र) ने बताया कि साहब मन्दीप यादव मेरी बहन से फोन से बात करता था व मेरी बहन से मिलने का जिद कर रहा था जबकि मेरी बहन की शादी प्रदीप पटेल के साथ तय हो गयी थी। 30 अक्टूबर को वह लोहारी, मेजा आकर मेरी बहन के बारे में पूछ रहा था मौके पर मै, प्रदीप व मेरी माँ निमोनकली मौजूद थी। माँ के कहने पर मैने व प्रदीप ने लाठी डण्डो से मन्दीप को मारा-पीटा व मरा हुआ समझकर उसे गांव के बाहर खाई में ले जाकर फेंक दिया उसकी साइकिल घर के पास छिपा दी तथा प्रदीप ने डण्डों को घर के पास झाडी में फेक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल डण्डा व मृतक की साइकिल को बरामद किया गया। दौराने बरामदगी मुखबिर खास ने सूचना दी कि अभियुक्ता निमोनकली अमिलहवा सिरसा चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता निमोनकली को अमिलहवा सिरसा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।