प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाने में कार्यरत दरोगा की पिटाई करके उनका मोबाइल, चेन एवं 5000 नगदी छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए लोग चले गए। पिटाई करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थरवई थाने में कार्यरत दरोगा संजीव कुमार शुक्रवार की शाम को 40 नंबर गुमटी पर वांछित बदमाश का इंतजार कर रहे थे। उसी समय वहां जाम लग गया। इसके बाद वह जाम हटवाने लगे। जाम में एक सफेद कार के सामने बस खड़ी थी।
उन्होंने कार चालक से कार हटाने के लिए कहा लेकिन कार चालक कार हटाने के बजाय उनसे कहासुनी और गाली गलौज कर लिया। जब उन्होंने उसे थाने चलने को कहा तो कार चालक ने दरोगा को अपनी कर में बैठाया और हार्टमैनगंज के पास ले गया और कार रोककर उनकी पिटाई किया और उनके पास से मोबाइल चैन एवं 5000 नगदी छीन लिया और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चला गया । किसी तरह बचकर पहुंचे दरोगा ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अनुराग यादव और अनुराग यादव के पिता एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।