प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के जंघई क्षेत्र के जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र पर रखवाली कर रहे पति-पत्नी चौकीदार को कमरे मे बंद करके चोरों ने बीती रात चार गाडि़यों से गोदाम पर रखे 141 गैस सिलिंडर लेकर चले गए। दो गाड़ी चोर लेकर आए थे। दो पिकअप एजेंसी की भी लेकर चले गए। दूसरे दिन दोनों पिकअप प्रयागराज के हंडिया थाना के धनूपुर के पास भक्तियार गांव के पास छोड़कर चले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जंघई सेमरी गांव निवासी संतोष सिंह का सेमरी गांव में जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र का आफिस है। जहां गोदाम से गांव-गांव में सिलिंडर की सप्लाई कराई जाती है। बीती रात सेमरी गांव स्थित गोदाम पर पहुंचे चोरों ने रखवाली के लिए रखे गए चौकीदार चोन्हर वनवासी और उसकी पत्नी उर्मिला को कमरे मे बंद करके अपने साथ लाए गए दो वाहन और ऐजेंसी की दो पिकअप में 141 गैस सिलिंडर लादकर चले गए। भोर में 4 बजे एजेंसी पर सप्लाई लाने के लिए पहुंचा ट्रक ड्राइवर तब उसे घटना की जानकारी हुई तो उसने मालिक संतोष सिंह को सूचना दी। संतोष सिंह ने जौनपुर के मीरगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मीरगंज पुलिस हरकत मे आ गई और जांच मे जुट गई। सुबह प्रयागराज के हंडिया थाना के भक्तियार गांव के पास एजेंसी की दो पिकअप खाली हाल में मिली। ऐजेंसी मालिक संतोष सिंह ने बताया की 12 सिलिंडर भरे हुए तथा 129 सिलिंडर खाली थे। थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार का कहना है की चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।