प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी सेल्समैन राधेश्याम पुष्पाकर की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है। शुक्रवार को परिजनों के साथ पहुंचने बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोरांव थाने के सामने राधेश्याम का शव थाने के सामने रखकर सड़क पर बैठ गए। इसके कारण सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। ग्रामीण हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। बाइक से घर लौट रहे इस्माइलपुर गांव निवासी सेल्समैन राधेश्याम पुष्पकर (52) का शव बुधवार देर रात सोरांव के निकट से गुजरे प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर मिला था। राधेश्याम फाफामऊ थाना क्षेत्र के मलाक हरहर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। राधेश्याम बुधवार रात करीब 10 बजे घर लौट रहा था। मौके पर बाइक और मोबाइल नहीं मिलने पर परिजनों को हत्या की आशंका जताई है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटनास्थल से ढाई किमी दूर शिवगढ़ स्थित गेस्ट हाउस के पार्किंग में बृहस्पतिवार को राधेश्याम की बाइक मिली, लेकिन उसके मोबाइल फोन का सुराग नहीं लग सका। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार लोग मृतक की बाइक को छोड़कर दूसरी बाइक से सोरांव की तरफ भागते हुए दिख रहे हैं।