मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में संस्थापक स्व. बद्रीनाथ तिवारी की 38वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार को बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के संस्थापक के पुण्यतिथि पर बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजा रोड में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक सहित समस्त अध्यापकगढण एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि व्यक्त की गई और उनके द्वारा यह कॉलेज 1950 में स्थापित हुआ था जब क्षेत्र में एक या दो विद्यालय हुआ करते थे। इस दौरान उनके व्यक्तित्व को भी बखाना गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य दीपक पांडेय, विद्यालय के संरक्षक नीरज तिवारी व विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ तिवारी, राहुल तिवारी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी, योगेश शर्मा, शंभू नाथ प्रजापति ग्राम प्रधान पांतीं अमरनाथ सोनकर, मनीष तिवारी, संदीप तिवारी, अतुल तिवारी, वरुण तिवारी, प्रेम शंकर तिवारी, मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।