सैदाबाद/हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया पुलिस ने रविवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
रविवार को थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सैदाबाद अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र तेवतिया व कांस्टेबल दिनेश चौहान ने एक वांछित अभियुक्त गुड्डू प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति निवासी ग्राम खेरुआ नेवादा थाना हण्डिया को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेरुआ नेवादा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
वहीं थाना प्रभारी के नेतृत्व में दरोगा एसएम कासिम, दरोगा रिजवान असकरी ने पुलिस टीम के साथ रविवार को ही चार बाल अपचारियों को थाना क्षेत्र के जंघई रोड स्थित केशव की बगिया के पास से ही गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से दस हजार रुपए, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।