प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद पुनर्वास का काम तेजी से चल रहा है। पूरे प्रभावित इलाके को फिर से बसाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सीएम योगी ने गीता प्रेस गोरखपुर के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका से मुलाकात करके उनको सांत्वना दिया था। सीएम के आदेश के बाद आग के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आग से नष्ट हुए काॅटेज को फिर से तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
आग लगने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद सोमवार को मेले में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेक्टर 19 पहुंचे और घटना स्थल को देखा। यहां पर दिन भर लोगों की भीड़ जमा रही। इसको देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आग से प्रभावित गीता प्रेस के शिविर में रोज की तरह काम चलता रहा। अन्न क्षेत्र चलाकर संतों को भोजन प्रसाद दिया गया। गीता प्रेस के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि आग लगने से नुकसान होने का कोई कष्ट नहीं है। क्योंक आग से धन की हानि हुई है, जन की हानि नहीं हुई है। धन तो फिर आ जाएगा।
गीता प्रेस में रोज की तरह कामकाज चालू हो गया है। संतों को भोजन प्रसाद दिया गया है। कहा कि हमें शासन और प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है। आग लगने के बाद मौके पर तुरंत मदद के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थीं। सीएम योगी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संदेश भेजकर गीता प्रेस का हाल जाना है।
आग लगने के स्थान पर पड़े मलबे को दूसरे दिन भी हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है। भूमि को समतल करने के बाद नए सिरे से काॅटेजों का निर्माण कराया जाएगा।