Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ मेले में भंडारे के भेाजन में डाली राख, वीडियो वायरल होते ही इंस्पेक्टर पर हुई बड़ी कार्रवाई

 

sv news

मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था। इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी आदि प्रसाद बनाने लगे। इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां से हटने को कहा। लोगों ने हटने से मना किया तो तैश में आकर इंस्पेक्टर ने पूड़ी तलने वाले छन्ने से उठाकर राख भगोने में डाल दी जिसमें प्रसाद बन रहा था...

कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ मेले में देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शहर के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया तो वहीं सोरांव थाना प्रभारी की हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बनाए जा रहे भोजन प्रसाद में राखा डाल दी। वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गुरुवार रात डीसीपी ने उसे निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है।

महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया था कि श्रद्धालुओं से बहुत से विनम्रता के साथ पेश आना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार विनम्र रहने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में सोरांव के थाना प्रभारी बृजेश तिवारी का गुरुवार दोपहर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें वह सड़क किनारे भगोने में बन रहे प्रसाद में छन्ने से राख डालते देखा गया। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।

दोपहर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर पुलिस के व्यवहार की आलोचना की। लोग इस वीडियो पर गुस्सा जताते हुए टिप्पणी करने लगे। इसकी जानकारी प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों को हुई तो प्रारंभिक जांच कराकर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

क्‍या है पूरा मामला?

घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था। इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी आदि प्रसाद बनाने लगे। इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां से हटने को कहा। लोगों ने भंडारा की बात कहकर हटने से मना किया तो तैश में आकर इंस्पेक्टर ने पूड़ी तलने वाले छन्ने से उठाकर राख भगोने में डाल दी जिसमें प्रसाद बन रहा था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad