कुम्भनगर(राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही मां गंगा की पूजा आराधना की।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही मां गंगा की पूजा आराधना की। दर्शन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर मेले में सुरक्षा का जायजा लिया। उनका ज्यादातर जोर जल पुलिस और डूबने से बचाने वालों और महाकुंभ में आग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता पर रहा।
डीजीपी बोले- श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो
जीवनदायिनी माँ गंगा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो, उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को पूर्णता की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।माँ गंगा का आशीर्वाद संपूर्ण सृष्टि पर बना रहे, सभी के मनोरथ पूर्ण हों।