कर्नाटक से कुंभ मेला में बांटने के लिए आया पानी, नहीं पहुंच सका मेला क्षेत्र
कुंभ नगर (जितेन्द्र शुक्ल)। झूंसी थाना क्षेत्र के चीनी मील पार्किंग में एक हफ्ते कर्नाटक के मैसूर सहित कई अन्य प्रांत से महाकुंभ मेला में वितरण के लिए आए 275 ट्रक में लाखों पानी की बॉटल और कोल्डड्रिंक लादकर आए ट्रक चालकों का माल नहीं उतारने से गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार शाम ट्रक चालकों ने हंगामा करते हुए विरोध जताया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन 1 घंटे बाद दोनों पक्षों को थाने पर बैठाकर मामले का निस्तारण करा दिया। पानी का बोतल मंगाने वालों ने तीन दिन में सभी ट्रक खाली कराने का आश्वासन दिया। रिलायंस कंपनी की ओर से तकरीबन डेढ़ लाख पानी का बोतल महाकुंभ मेला क्षेत्र में वितरित करने के लिए गया हैं।
कर्नाटक के मैसूर जिले से 12 जनवरी को तकरीबन 275 ट्रक से पानी की बोतल और कोल्डड्रिंक लेकर ट्रक चालक झूंसी अस्थाई चीनी मील बस स्टॉप पर आए थे। सभी ट्रकों को झूंसी चीनी मील पार्किंग में रोका गया था। शुरुआत में थोड़ा माल निकाला गया लेकिन कुछ दिनों से पानी से भरे सैकड़ों ट्रक खड़े थे। ट्रक चालकों ने बताया कि प्रतिदिन 260 रुपया पार्किंग चार्ज देना पड़ रहा है। तकरीबन 300 चालक और खलासी खाने और पीने को मोहताज थे। इसी से परेशान होकर ट्रक चालक और खलासी मंगलवार को आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर अस्थाई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों और दूसरे पक्ष को थाने पर बुलाया गया। तकरीबन 1 घंटे बाद मामले का निस्तारण हो सका। दूसरे पक्ष का कहना था कि मेले में भारी भीड़ होने के कारण मजदूर नहीं मिलने से ट्रक से माल नहीं उतारा जा सका। तीन दिन के भीतर सभी ट्रक से समान उतार लिया जाएगा।