प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। समय से फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती को बड़ा हादसा हो सकता था। सेक्टर 19 में एक संत के शिविर में सोमवार को आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर मौजूद संतों ने बताया कि टेंट से धुआं निकलते देख उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया।