Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीडीए के लिये श्रद्धेय नेताजी किसी देवता से कम नहीं: माता प्रसाद पाण्डेय

SV News

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोले नेता प्रतिपक्ष

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का किया अनावरण, साधु संतो एवं जरुरत मंदों को बाँटे कम्बल

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कुम्भ मेला क्षेत्र में आज समाजवादी नेता,पूर्व रक्षा मंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र के नाम से जाने जाते श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मा माताप्रसाद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर स्व मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का भी अनावरण किया।संस्था के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि सेक्टर 16 में स्थापित इस शिविर में मेला में आए हुए श्रद्धालुजनों के लिये रहने खाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान साधु संतों, जरुरत मंदों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आदरणीय नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी विचारधारा को अपनी कथनी और करनी में उतारा।पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में उनकी ख्याति रही। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं कई बार मुख्यमंत्री रहते लिये गए अनेकों फैसले मील का पत्थर साबित हुए। समाज के पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक सहित महिलाओं, किसानो, नौजवानों के हित में उन्होंने आजीवन संघर्ष किया, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये कड़े फैसले भी लेने से नहीं हिचके। उनके संघर्षो के नाते पीडीए समाज उन्हें किसी देवता से कम नहीं मानता है। नेता प्रतिपक्ष ने संगम स्नान के बाद कई साधु संतो से मुलाक़ात भी किया।
इस मौके पर श्रद्धेय मुलायम सिंह यादवस्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव ने शिविर के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा अगतुकों प्रति आभार जताया। इस मौके पर प्रमुख रूप जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, डॉ मानसिंह यादव, संदीप पटेल, अंसार अहमद, बासुदेव यादव,तारिक सईद अज्जू, पंधारी यादव, सत्यवीर मुन्ना,लल्लन राय, योगेश यादव,रविन्द्र यादव, हामिद, संतोष यादव,दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी,आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव,मंजू यादव, दूध नाथ पटेल, महावीर यादव, महबूब उस्मानी, वजीर खान, ननकेश यादव, विनय मौर्य, ओ पी,अरुण यादव, नवीन यादव, अवधेश आनंद, डॉ प्रेम चंद्र मौर्य,संदीप यादव, मृत्युंजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad