सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से दो वांछित आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लिखापढ़ी की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी हंडिया बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में दरोगा श्रीनिवास, दरोगा रिजवान असकरी, दरोगा अरुण कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ वांछित आरोपी संतोष मुसहर उर्फ गुड्डू मुसहर पुत्र बनारसी मुसहर निवासी गिरधरपुर थाना मांडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृता लड़की को सकुशल बरामद कर उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वहीं सोमवार को ही थाना प्रभारी हंडिया बृजकिशोर गौतम के नेतृत्व में दरोगा एसएम कासिम, दरोगा अवधनारायण यादव, दरोगा आदर्श मौर्या ने पुलिस टीम के साथ एक और वांछित आरोपी गोविन्दा मांझी पुत्र दलबहादुर मांझी निवासी अतरौली लाल भीटी थाना अतरौली जिला सरलाही नेपाल, हालपता किराएदार चंपा देवी सब्जी मंडी धर्मशाला वार्ड नंबर नौ थाना हंडिया प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।