दुकानदारों को दी फुटपाथ खाली रखने दी हिदायत, कल से होगी चालानी कार्रवाई
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर शनिवार को दोपहर मेजा पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधार अभियान शुरू किया। मेजारोड में रोजाना चारों तरफ जाम की स्थिति को दुरुस्त करने व महाकुंभ में सड़क खाली रखने हेतु यह अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन दुकानदारों हाथ ठेले वालों और सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहन चालकों को पुलिस टीम द्वारा हिदायत दी गई। रविवार से सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी।
मेजा थाने के कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि महाकुंभ को लेकर जाम की स्थिति न रहे इसको लेकर यातायात व्यवस्था को सुधारने की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले दिन हिदायत दी गई हैं, अगले दिन से यातायात नियमों का उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि सामान सड़क तक नही फैलाने और सड़क पर वाहन पार्किंग नहीं कराए जाने के लिए हिदायत दी गई है। सड़क बाधित करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी जेवनिया मनोज कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अमित कुमार, दरोगा बलवंत यादव, दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा सचिन गुप्ता, दरोगा देवेन्द्र कुमार, दरोगा ब्रिजेश कुमार, दरोगा गौरव यादव, दरोगा मनोज यादव, दरोगा जितेन्द्र कुमार मौर्य, दरोगा लल्लन वर्मा, दरोगा आयुषी बाजपेई, दरोगा प्रिया बाजपेई, दरोगा शिम्पी सिंह यादव, विकास कुमार शर्मा, जमील अहमद, प्रांशु कुमार, अखिलेश यादव, अमित गुप्ता सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।