पुनः डीजी फायर द्वारा इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन लेप्रोसी मिशन नैनी और किला घाट पर फायर बोट का निरीक्षण किए और उसका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया गया डिमांस्ट्रेशन देखे। शाम को डीजी फायर द्वारा आईसीसीसी सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में मीटिंग किए जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस कमिश्नर, डी आई जी महाकुंभ मेला मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, एसएसपी महाकुंभ मेला, एसपी राजकीय रेलवे पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारी, विद्युत सुरक्षा के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस और अग्निशमन एवं आपात सेवा महाकुंभ मेला के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उतर प्रदेश ने बताया कि अग्निसुरक्षा हेतु मेला क्षेत्र में 53 फायर स्टेशन और 20 फायर चौकी बनाए गए हैं और प्रमुख अखाड़ों में फायर टेंडर तैनात किए गए है और 09 रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन, पार्किंग हेतु फायर टेंडर के साथ अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त है महाकुंभ मेला में 1300 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं प्रयागराज जनपद में 09 फायर स्टेशन है जिनको सदैव एलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
महाकुम्भ: मेले में अग्निकांड व फायर वोट का डीजी फायर ने किया निरीक्षण
الثلاثاء, يناير 21, 2025
0
Tags