मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।क्षेत्र के अमिलहवा, सिरसा स्थित राज नारायण वाटिका में रविवार को साहू महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश शिक्षक नेता भाजपा, अशोक कुमार राठौर, विशिष्ट अतिथि हरिओम साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व वैश्य चेतना समिति, मुनेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य, भदोही एवं डॉ0 नीता साहू, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ होंगे। महासम्मेलन की अध्यक्षता मेजा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जंगी लाल गुप्ता करेंगे उक्त जानकारी सम्मेलन के आयोजक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने देते हुए बताया कि समाज के गरीब लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा और समाज के जो लोग वर्तमान प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साहू समाज के सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सिरसा पहुंचने की अपील किया है।