प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की पावन धरा पर सनातन संस्कृति का महापर्व महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ। पूज्य साधु-संतों, तपस्वी कल्पवासियों, और करोड़ों श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति भाव से संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पहले ही दिन संगम की धाराओं में आस्था का ऐसा अद्भुत प्रवाह दिखा कि 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया। यह दृश्य हमारी सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति की एकता और दिव्यता को दर्शाता है।
प्रयागराज महाकुंभ के प्रथम स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई। सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति यह सम्मान का प्रतीक है। महाकुम्भ के प्रथम स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई। सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति यह सम्मान का प्रतीक है।
तीर्थनगरी प्रयागराज में आज (सोमवार) से प्रारंभ हुआ लोक आस्था का महापर्व 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शुभारंभ के साथ ही पहले दिन 1.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
पवित्र संगम तट पर श्रद्धालुओं का समुद्र उमड़ रहा है, देश विदेश से आये श्रद्धालु 144 वर्षों के बाद आये इस दुर्लभ संयोग में मां गंगा के किनारे पूजा अर्चना कर पुण्यलाभ कमा रहे हैं। शाम को भी श्रद्धालु पुण्य पाने के लिए गंगा में डुबकी लगाते नजर आए।