मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना अदलहाट व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल/गिरफ्तार किए गए। जिनके पैर में गोली लगी है, मौके से अवैध तमंचा मय कारतूस, 32 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 02 वाहन (कार व ट्रक कंटेनर) बरामद किया गया है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-अमित मिश्रा मय पुलिस टीम व निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीबाग के पास दौराने पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर अब्बू सहमा पुत्र स्व. बदरूद्दीन निवासी ग्राम चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व महबूब आलम पुत्र हनीफ निवासी दौलतपुर कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया।
महबूब आलम उपरोक्त के दाहिने पैर में तथा अब्बू सहमा उपरोक्त के बायें पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भिजवाया गया। जहां उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से उपरोक्त दोनों तरस्कों के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक स्विफ्ट कार, एक ट्रक कंटेनर तथा 32 राशि गो-वंश बरामद किया गया। उपरोक्त तस्करों द्वारा ट्रक कटेंनर मे वध हेतु ले जाए जा रहे 32 राशि गोवंशो की बरामदगी की गई है। उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।