प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई अड्डे से वह सीधे संगम जाकर स्नान करेंगे। उनके साथ उनके पुत्र अर्जुन यादव भी आए हैं। हालांकि सपा नेता के आने का कोई प्रोटोकॉल पहले से जारी नहीं हुआ था। पार्टी के पदाधिकारी भी कुछ नहीं बता सके। बता दें हाल में ही अखिलेश ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे।