मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव में प्राचीन हनुमत धाम मंदिर में 25 जनवरी शनिवार को स्थापना दिवस पर गांव के जो इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचीन हनुमत धाम मंदिर के भक्त व शिक्षक समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 25 जनवरी शनिवार को प्राचीन हनुमत धाम मंदिर का वार्षिक उत्सव है। जिसमें इस वर्ष गांव के प्राथमिक से लेकर कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं काे सांसद प्रयागराज, क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन के लिए यह कार्यक्रम किया जाएगा। बताया कि 25 जनवरी को ही प्राचीन हनुमत धाम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। उसी के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष वार्षिक उत्सव किया जाएगा। बता दें कि दो वर्ष पहले गुनई गहरपुर गांव के ही शिक्षक समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने प्राचीन हनुमत धाम मंदिर के जीर्णोद्धार का वीणा उठाया। देखते ही देखते गांव के कई सम्मानित सदस्य सहित समूचे गांव एवं क्षेत्रीय लोगों ने अभियान से जुड़कर अपना-अपना योगदान देकर प्राचीन हनुमत धाम मंदिर का नवनिर्माण कराया। तब से प्रति शनिवार वहां सुंदरकांड पाठ एवं स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा।