Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विंध्यवासिनी धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पहली बार आईटीबीपी की तैनाती

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर मिर्जापुर जिले में प्रशासन की ओर से स्नानार्थियों के ठहरने, भोजन, पार्किंग, चिकित्सा के साथ सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। विंध्यवासिनी धाम में पहली बार इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के अलावा एक एडिशनल एसपी, दो सीओ, 16 इंस्पेक्टर और 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर यात्री सुविधाओं के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित अन्य विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर में नवरात्र जैसी व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण में बैरियर लगाए गए हैं। इसके अलावा होडिंग एरिया में 15 इंस्पेक्टर, 85 सबइंस्पेक्टर, 144 कांस्टेबल एक महिला उप निरीक्षक 58 महिला कांस्टेबल 13 हेड महिला कांस्टेबल 138 पुरुष कांस्टेबल 108 होम गार्ड्स की तैनाती की गई है।
मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। 30 ट्रैफिक पुलिस कर्मी, 3 फायरमैन, एक कंपनी पीएसी के साथ एक प्लाटून आइटीबीपी तैनाती की गई है।
गंगा घाटों पर एक प्लाटून एसडीआरएफ ,एक प्लाटून पीएसी जल पुलिसकर्मी गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में आने वाले वीआईपी की सुरक्षा के लिए चार इंस्पेक्टर 10 सब इंस्पेक्टर 10 कांस्टेबल 10 हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
महाकुंभ मेला प्रभारी रविकांत मिश्रा ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे। इसलिए मां विंध्यवासिनी मंदिर गली, अस्पताल, रेलवे स्टेशन पर बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
एआरएम रोडवेज कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर डिपो की 37 बसे प्रयागराज रुट पर लगाई गई हैं। विंध्याचल क्षेत्र में सात जगहों पर पार्किंग बनाई गई है। क्षेत्र में मोतियाझील व बरतर में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विंध्य क्षेत्र के निजी पार्किंग संचालकों को भी लाइसेंस प्रदान कर पार्किंग चलाने की अनुमति दी जाएगी। नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि नवरात्र मेला की तरह पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad