Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चोरी के सामान व स्कार्पियो गाड़ी के साथ पुलिस व एसओजी के हत्थे चढ़े दो चोर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना औद्योगिक क्षेत्र व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से 11 बोरी में चोरी की पीसीबी/स्क्रैप वजन लगभग 280 किलोग्राम व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया गया। 
बता दें कि सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने के दरोगा अनुज राय, दरोगा हरिओम सिंह, दरोगा अफजल सिद्दीकी, दरोगा अमित कुमार गुप्ता व एसओजी प्रभारी यमुनानगर उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह मय एसओजी टीम के साथ दो वांछित अभियुक्तगण दीपक बिन्द उर्फ प्रधान पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम बेलवट थाना औद्योगिक क्षेत्र व मोहम्मद अशफाक उर्फ अज्जु पुत्र सैय्यद हसन निवासी 128A दरियाबाद थाना अतरसुइया को मुखबिर की सूचना पर आईटीआई कम्पनी के वहद ग्राम सड़वा से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से आईटीआई कम्पनी से चोरी गये पीसीबी/स्क्रैप वजन लगभग 280 किलोग्राम व घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा स्कार्पियों गाड़ी को बरामद किया गया। जांच पड़ताल में वाहन महेन्द्रा स्कार्पियों का कागजात पेश नहीं करने पर धारा 207 एमवीएक्ट की कार्यवाही अलग से की गयी। 
पुलिस व एसओजी के द्वारा बताया गया कि आवेदक राजेश प्रसाद राय पुत्र स्व. रमाशंकर निवासी सी 61 आफिसर्स कालोनी आईटीआई नैनी थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा तहरीर दी गयी कि 18 जनवरी रविवार की रात के समय लगभग 1 बजे आईटीआई के परिसर से कुछ पीसीबी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिसके आधार पर अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था। बताया गया कि गिऱफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो जनपद एवं वाह्य जनपदों में घटनाएं कारित किया करते हैं। जिनके विरुद्ध जनपद एवं वाह्य जनपद के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad