प्रयागराज (राजेश सिंह)। विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ मेला 2025 में बम धमाके की धमकी देने वाले आरोपी छात्र से रविवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की। जांच-पड़ताल और पूछताछ में साफ हुआ कि छात्र ने सिर्फ अपने साथी नसर पठान को फंसाने के लिए ऐसा किया था। इसके लिए उसने पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त की मां के मोबाइल का सिम लिया था। आरोपित किशोर को संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध कर दिया गया है। शनिवार को महाकुंभ मेला पुलिस ने बिहार के पूर्णिया निवासी 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे प्रयागराज लाकर पूछताछ की गई।
दरअसल, 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था। स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नस्सर कट्टर मियां नामक अकाउंट का था। इसका यूजर नसर पठान को बताया गया था। इस आईडी के जरिए हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाका की धमकी दी गई थी। प्रसारित स्क्रीन शॉट पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो संज्ञान लिया गया।
प्रारंभिक छानबीन में मामले को सही पाया गया तो इंस्पेक्टर कोतवाली देवेंद्र कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर साइबर थाना अखिलेश मौर्या को सौंपी गई। आईपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी तरीकों से जांच के बाद धमकी देने वाले को ट्रेस किया गया तो पता चला कि वह बिहार के पूर्णिया का निवासी है। वहां से महाकुंभ पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया था। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपित नाबालिग है, उसे संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।