नई दिल्ली। अपने संगठनात्मक ढांचे के पुनर्निमाण के रोडमैप पर आगे बढ़ रही कांग्रेस पार्टी का अगला अधिवेशन गुजरात में करेगी। इसमें देश भर से पार्टी के नेता तथा एआईसीसी सदस्य शामिल होंगे।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को अहमदाबाद में आठ और नौ अप्रैल को होने वाले इस दिवसीय अधिवेशन के कार्यक्रमों की घोषणा की। कांग्रेस के इस अधिवेशन में संगठन के मामलों पर चर्चा के साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर भी हमला बोला जाएगा।
केसी वेणुगेापाल ने इसका संकेत देते हुए कहा भी कि इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देश भर के एआईसीसी प्रतिनिधि एकत्रित होकर भाजपा कह जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार किए जा रहे हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही कांग्रेस की भावी कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस के संगठनात्मक कायाकल्प की दृष्टि से गुजरात भी अहम है जहां पार्टी तीन दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है।
गुजरात में कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती
हालांकि, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के दस्तक देने के बाद भी भाजपा के मुकाबले मुख्य विपक्ष के रूप में कांग्रेस ही मौजूद है। दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के बाद गुजरात में उसका राजनीतिक प्रभाव कमजोर होने की आशंकाए बढ़ गई है। इस लिहाज से कांग्रेस के पास गुजरात में मजबूत विपक्षी विकल्प के रूप में उभरकर आने का मौका है और अहमदाबाद में एआईसीसी अधिवेशन का आयोजन सूबे में पार्टी को फिर से खड़ा करने की पहल का आगाज साबित हो सकती है।
अहमदाबाद में होगी कांग्रेस की बैठक
वेणुगोपाल के अनुसार अहमदाबाद अधिवेशन के पहले दिन आठ अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। जबकि नौ 9 अप्रैल को एआइसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता आदि भी इस दिवसीय बैठक में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस शुरू करेगी राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान
एआईसीसी का यह सत्र कर्नाटक के बेलगावी में पिछले साल दिसंबर में हुई विस्तारित कार्यसमिति की बैठक (नव सत्याग्रह बैठक) में पारित प्रस्तावों के अनुरूप बुलाया गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि संविधान की विरासत को संरक्षित, सुरक्षित और बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 के बीच कांग्रेस संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा नामक एक विशाल, राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी।
अधिवेशन में कांग्रेस करेगी मंथन
महात्मा गांधी की जन्मस्थली गुजरात में एआईसीसी का सत्र सत्य, अहिंसा और न्याय के उनके आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह अधिवेशन न केवल महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा बल्कि आम लोगों की चिंताओं को दूर करने और राष्ट्र के लिए एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के कांग्रेस पार्टी के सामूहिक संकल्प की पुष्टि भी करेगा।