Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सेंटर पर हिजाब उतारने को लेकर विवाद, हाईस्कूल की दस छात्राओं ने छोड़ दी परीक्षा

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नीट, जेई, यूपीएससी आदि बड़ी परीक्षाओं में हिजाब को लेकर देशभर में चल रहा विवाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भी बना हुआ है। सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन सर्वाेदय इंटर कॉलेज खुदौली परीक्षा केंद्र पर हिजाब उतारने को कहने पर दस छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह है पूरा मामला

खुदौली स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के हाईस्कूल के परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर भेजा जा रहा था।

आरोप है छात्राओं के हिजाब में पहुंचने पर जांच कर रहे शिक्षकों ने हिजाब उतारने को कहा। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। प्रवेश न मिलने पर छात्राओं ने अभिभावकों को अवगत कराते हुए बिना परीक्षा दिए वापस घर लौट गईं। 

अभिभावकों का आरोप है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने पर भी हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इससे दस बच्चियां परीक्षा से वंचित हो गईं। मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य डॉक्टर आबिद ने कहा कि कोई गाइडलाइन नहीं है कि छात्राएं नकाब और हिजाब उतारकर परीक्षा दें। परीक्षा केंद्र पर ऐसा करने के लिए कहा गया, जिस पर छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।

आरोप बेबुनियादर: दिनेश कुमार

सर्वाेदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक दिनेश कुमार गुप्त ने हिजाब उतरवाने के आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि किसी ने हिजाब उतारने के लिए नहीं कहा था। कहा कि प्रथम पाली में केंद्र पर 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक को यह अधिकार है कि संदेह होने पर वह छात्राओं का हिजाब महिला पुलिस या महिला शिक्षक से उठवाकर चेकिंग करा सकता है। हिजाब उतरवाने संबंधी कोई जानकारी नहीं है। किसी ने कंट्रोल रूम व व्यक्तिगत मुझसे शिकायत भी नहीं किया है। मामला संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी।-राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad