एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एसडी पब्लिक स्कूल रामनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थापक यशवंत सिंह निदेशक पंकज सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य समेत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक नीरज सिंह यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मेजा संदीप पटेल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने खूबसूरत रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रबंधक नीरज सिंह यादव ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए अनुशासन, शिक्षा, समर्पण की अत्यधिक आवश्कता होती है। यह तभी संभव है जब हम सभी इन तीनों बातों का सही रूप में खुद अनुपालन करें। संस्थापक यशवंत सिंह ने अपना बिचार रखते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को दी जाने वाली बेहतर शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रबंधक नीरज सिंह यादव ने कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों के प्रति आभार जाताया। जिसमे शिक्षक, शिक्षिकाए आदि उपस्थित रहे।