Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ के बीच शहर में आई डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस; इन सात जिलों के लिए चलेगी

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ के बीच प्रयागवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। डबल डेकर बस प्रयागराज आ चुकी हैं। दोनों बसें राजापुर स्थिति प्रयाग डिपो की वर्कशॉप में खड़ी हैं। इधर महाकुंभ खत्म होगा, उधर इनका संचालन शुरू हो जाएगा। यह पहली बार होगा, जब प्रयागराज में डबल डेकर बसें चलेंगी।

प्रयागराज से लखनऊ बीच इन्हें प्रस्तावित किया गया है। दोनों एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस हैं। पहले चरण में 65 सीटर दो बसें प्रयागराज को मिली हैं। कम किराया और आसान यात्रा इसकी विशेषता होगी। इन बसों का संचालन नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से होगा। मार्च में यह दोनों बसें फर्राटा भरने लगेंगी। इतना ही नहीं, महाकुंभ के साथ शटल बसें बंद होगी तो आधिकारिक तौर पर अटल बस सेवा शुरू हो जाएगी। अटल बसों का संचालन होने लगा है, लेकिन आम यात्रियों के लिए अभी यह उपलब्ध नहीं हैं। यह महाकुंभ में वीआइपी प्रोटोकाल लगाई गई हैं। अगले महीने यानी मार्च में इनका संचालन अटल बस सेवा के रूप में नजदीकी जिलों के लिए होने लगेगा।

इलेक्ट्रिक बसों की संख्या हो गई 76

इससे प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 76 हो जाएगी। यह बसें पर्यावरणीय प्रदूषण से तो राहत देंगी ही। वातानुकूलित होने के कारण शहरियों का आवागमन भी आसान करेंगी। वैसे, प्रयागराज में कुल 300 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाना है, जिसमें 100 बसें पीएम इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत आएंगी, जबकि 200 बसें नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

कंट्रोल रूम से यात्रियों का फीडबैक भी लिया जाएगा

इसमें से 50 बसें अभी संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बस में यात्रा के दौरान यात्रियों की समस्याएं सुनने, उनका निदान करने के लिए राजापुर में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में डिजिटल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां यात्री वास्तविक समय में अपनी शिकायत, सुझाव व अनुभव साझा करेंगे। कंट्रोल रूम से यात्रियों को 100 प्रतिशत फीड बैक दिया जाएगा। प्रत्येक यात्री के सुझाव और शिकायतें दर्ज होंगी। परिचालक व चालक द्वारा यात्रियों से सही ढंग से बर्ताव न करने, टिकट न देने, सीट खराब होने व किसी भी असुविधा पर शिकायत कर सकेंगे। कंट्रोल रूम से बस की लोकेशन और वीडियो डिवाइस से दृश्य भी देखे जा सकेंगे।

प्रयागराज से सात शहरों के लिए चलेगी इंटरसिटी

प्रयागराज से नजदीकी जिलों में यथा चित्रकूट, बांदा, विंध्याचल, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या धाम, लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रयागराज परिक्षेत्र को 26 ई बसें आवंटित की गई हैं। इन बसों की चार्जिंग के लिए प्रयाग डिपो कार्यशाला राजापुर में चार्जिंग स्टेशन बन रहा है। यह बसें इंटरसिटी के रूप में चलेंगी।

इसमें प्रयागराज-वाराणसी (126 किमी) मार्ग पर 10, प्रयागराज-लखनऊ (200 किमी) के लिए दो, प्रयागराज-अयोध्याधाम (184 किमी) दो, प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर-वाराणसी (167 किमी) के लिए पांच व प्रयागराज-चित्रकूट-बांदा (198 किमी) के लिए पांच बसें चलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों की 3Û2 और 2Û2 सीटर बसों में लखनऊ का किराया 357 व 416 रुपये, अयोध्या का 318 व 373 रुपये व वाराणसी का किरया 227 व 263 रुपये प्रस्तावित है।

215 किमी चलने में होगी सक्षम

प्रयागराज से सात शहरों के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें उच्चकोटि व 215 किमी की दूरी करने वाली आधुनिक बसें होंगी। यह भगवा रंग की हैं। लिथियम-आयन बैटरी पर आधारित इन बसों की फ्लैश चार्जिंग होगी। यानी चार्जिंग में कम समय लगेगा और यह अधिकतम दूरी तय करेंगी। कुल 26 नई इलेक्ट्रिक बसें आ गई हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad