Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जो रूट को आउट कर जडेजा ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे

sv news

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने गुरुवार को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तो सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। साथ ही टीम इंडिया के स्टार रवींद्र जडेजा ने भी अपना नाम एक खास क्लब में लिखवा लिया। इस क्लब में कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के नाम हैं।

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 248 रनों पर ढेर हो गई। 47.4 ओवरों में इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट गिर गए जिसमें से तीन तो अकेले जडेजा ने लिए थे। भारत ने 38.4 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया। बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट से उम्मीदें थीं जो विकेट पर पैर जमाने में माहिर हैं। रूट वह करते दिख रहे थे, लेकिन उनके सामने आ गए जडेजा। जडेजा और रूट की प्रतिस्पर्धा खास रही है। रूट कई बार भारतीय स्पिनर का शिकार बने और नागपुर में भी ऐसा ही हुआ। जडेजा ने 12वीं बार रूट को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जडेजा की गेंद सीधे रूट के पैड पर लगी और भारत ने दमदार अपील की। अंपायर ने आउट देने में देरी नहीं की। रूट के पास बचने के लिए रिव्यू का विकल्प था जो उन्होंने यूज भी किया। हालांकि, सफलता नहीं मिली और दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को 31वीं गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने एक चौके की मदद से बनाए 19 रन।

खास क्लब में मारी एंट्री

इसी के साथ जडेजा ने एक खास क्लब में एंट्री मार ली। रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 600वां शिकार बने। भारत के लिए चुनिंदा गेंदबाज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये आंकड़ा छू सके हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान कुंबले, विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लंबे समय तक टेस्ट में जडेजा के जोड़ीदार रहे रविचंद्रन अश्विन हैं। जडेजा ने इस मैच में कुल नौ ओवर गेंदबाजी की जिसमें 26 रन देकर तीन विकेट लिए। रूट के बाद बाएं हाथ के इस स्पिनर ने जैसब बैथेल और आदिल रशीद को भी अपने जाल में फंसाया। बैथेल 64 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। रशीद को जडेजा ने बोल्ड किया। वह 18 गेंदों पर आठ रन बनाने में सफल रहे। इसी के साथ जडेजा ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी पीछे कर दिया। जडेजा अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के नाम 40 विकेट हैं। जडेजा अब उनसे आगे निकल गए हैं। जडेजा के अब 80 टेस्ट मैचों में 323, 198 वनडे मैचों में 223 और 74 टी20 मैच में 54 विकेट हो गए हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते हैं।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad