नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भाजपा सांसद रवि किशन ने के रुझानों पर कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, कोई मुख्यमंत्री का चेहरा फेस नहीं था, लेकिन फिर भी लोगों का भाजपा पर भरोसा था। उन्होंने पूर्वांचल और पूरी दिल्ली की जनता का धन्यवाद दिया है।
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने जो गंदी राजनीति शुरू की थी, उसका अंत हो गया है। अब दिल्ली का तेजी से विकास होगा।
आप कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी: जीत का जश्न मनाने के लिए आम आदमी पार्टी मुख्यालय में की गई तैयारी धरी की धरी रह गई। चुनाव परिणाम देखने के लिए मुख्यालय के बाहर जहां तीन-तीन बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं, जीत के माहौल में गाने बजाने के लिए बड़े-बड़े स्पीकर वाले साउंड लगाए गए थे। लोग खुशी मनाने के लिए डफली लेकर भी वहां पहुंचे थे, मगर चुनाव परिणाम के पहले राउंड से जिस तरीके से माहौल आपके खिलाफ शुरू हुआ, धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का जोश भी ठंडा होता गया। कार्यकर्ता शांत होते गए, यहां तक कि सबसे ज्यादा कष्ट उन्हें अरविंद केजरीवाल के पीछे होने से हो रहा है।