Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुम्भ: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, जीआरपी-आरपीएफ फोर्स रही अलर्ट

SV News

सात घंटे में गुजरी 40 स्पेशल ट्रेनें, दिखा महाजाम का असर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज से आने और जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में पैर तक की जगह नहीं है। स्टेशन पर ट्रेन रुकने यात्रियों के चढ़ने और उतरने को लेकर धक्का-मुक्की होती रही। दिल्ली की घटना को देखते हुए स्टेशन सुरक्षाकर्मी सतर्क रहे। ट्रेनों के चलने के दौरान यात्रियों को समझा कर ट्रेन में बैठाते रहे। ट्रेने अपने तय प्लेटफार्म पर आ रही थी तो फुट ओवरब्रिज पर किसी प्रकार की भीड़ नहीं थी। सुबह से दोपहर दो बजे तक प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल 40 ट्रेनों का आवागमन हो चुका था।
प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान बीत चुका है, पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। वैसे तो महाकुंभ में स्टेशन पर सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस के जवान और अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। 

रविवार की सुबह से दोपहर दो बजे तक रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर महाकुंभ स्पेशल 40 ट्रेनों का आवागमन हुआ। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर तीन पर आ रही थी और प्रयागराज से मुगलसराय जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर ट्रेन आ रही थी। रेलवे स्टेशन पर पुराने दो फुट ओवरब्रिज पहले ही तोड़ दिए गए है। दो नए फुट ओवरब्रिज है। ट्रेन अपने तय प्लेटफार्म पर आ रही थी तो यात्रियों को समस्या नहीं हुई। बस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के आने पर प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ जा रही थी। दोपहर डेढ़ बजे आई महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी तो श्रद्धालु यात्री ठूसे पड़े थे। दरवाजे पर खड़े लोग ही उतर पा रहे थे। अंदर बैठे लोग खिड़की से ही सामान ले रहे थे। सुरक्षा में लगे आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के लोग ट्रेन के बोगी के पास खड़े होकर यात्रियों को ट्रेन के अंदर बैठाने और बाहर न लटकने का निर्देश देते रहे। हर 20 मिनट पर एक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी। हर ट्रेन का यही हाल था। ट्रेनों में ज्यादातर यात्री बिहार और झारखंड के थे।
प्रयागराज महाकुंभ पलट प्रवाह के कारण विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही आने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। ट्रेन के अंदर पैर रखने तक क जगह नहीं थी। प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद लोग विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंच रहे है तो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही थी। दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना और विंंध्याचल में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल तैनात थे।
इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगी रही। ट्रेनों में लटके लोगों और दरवाजे पर सफर कर रहे लोगों को अर्द्धसैनिक बलों के जवान समझाने के साथ डांट कर अंदर कर रहे थे। जिससे यात्री हादसे का शिकार न हो। प्रयागराज से आने वाले सभी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा किया जा रहा था। पहले यात्रियों को ट्रेन से उतर जाने के बाद चढ़ाने दिया जा रहा था। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म नंबर पर आ रही ट्रेन पर बैठ रहे थे।
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसएसपी सोमेन बर्मा और एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन विंध्याचल और मिर्जापुर का निरीक्षण किया। पहले विंध्याचल स्टेशन पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद मिर्जापुर स्टेशन पर पहुंचे। वहां पर प्लेटफार्म नंबर पर पर भ्रमण कर आर ट्रेन से उतर रहे यात्रियों के सुरक्षा का निर्देश तैनात सुरक्षाकर्मियों को दिया।
महाकुंभ पलट प्रवाह के बीच मिर्जापुर- प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमिश्नर बालकृष्ण तिवारी व आईजी आरपी सिंह ने रविवार को दोपहर गैपुरा चौराहे पहुंच कर रुट डायवर्जन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आयुक्त ने प्रयागराज से लौटे श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने जिगना वार्डर व गैपुरा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad