Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

माण्डा के यूट्यूबर के शातिराना से परिजन चिंतित

sv news


स्नान की वीडियो वायरल मामले में मांडा का आरोपी अरेस्ट

माण्डा, प्रयागराज (राहुल यादव)। महाकुम्भ में अलग अलग प्रांतो से आई महिलाओ के स्नान का वीडियो युटुब व टेलीग्राम पर वायरल करने के मामले में गुजरात की क्राइम ब्रांच ने मांडा से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मांडा के आरोपी साहित कुल तीन लोग उठाये गए हैँ। उक्त टीम आरोपी को गुजरात ले गई है। 

बताया जा रहा है की बीते दिनों प्रयागराज के महाकुम्भ में स्नान कर रही महिलाओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज पड़ताल शुरु की। वहीं गुजरात से दो आरोपी क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया। दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद गुजरात की क्राइम ब्रांच प्रयागराज पहुंची। जहां स्थानीय पुलोस की मदद से मांडा थाना क्षेत्र के महुआव ग्राम पंचायत के भींस गाव से आरोपी चंद्र प्रकाश पुत्र फूलचंद्र को बीते 19 तारीख को बंगलिया पहाड़ी स्थित मुंडन कार्यक्रम से क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया। उक्त टीम लिखपड़ी के बाद आरोपी को गुजरात उठा ले गई। सूत्रों की माने तो महाकुम्भ में स्नान करने वाली महिलाओं के वीडियो बनाकर मोटी रकम में आरोपी बेचता था। यह आरोपी की काली कमाई का जरिया बना हुआ था। जबकि आरोपी का परिवार बेहद गरीब है।मनरेगा साहित दिहाड़ी मजदूरी करना परिवार का पेशा है। बीते तीन वर्षाे पूर्व आँचल नामक युवती से उसकी शादी हुई थी। सात माह की एक बच्ची भी है। बड़ा भाई सूर्य प्रकाश खेती किसानी करता है। आरोपी पूर्व से ही शातिराना था या साजिस के तहत उठाया गया है। यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल परिजन फर्जी में साजिस के तहत फसाने की बात कर रहे है। उधर मामले में मांडा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया की गुजरात पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad