Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सांसद महुआ माझी की कार-ट्रक से भिड़ी, रांची में चल रहा इलाज

sv news

लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माझी की कार बुधवार, 26 फरवरी की तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में महुआ माझी को चोटें आयी हैं। यह घटना झारखंड के लातेहार शहर के पास होटवाग गांव के पास एनएच-75 पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई जब सांसद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे। महुआ माजी का बेटा कार चला रहा था जब वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

दुर्घटना के कारण राज्यसभा सांसद की बायीं कलाई में फ्रैक्चर हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में सोम्बित माजी (42), उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी (36) और ड्राइवर भूपेन्द्र बास्की भी घायल हो गए। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने कहा कि माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स-रांची रेफर कर दिया गया। हादसे की जांच के दौरान कार चला रहे सोंबित माझी ने पुलिस को बताया कि वे लोग महाकुंभ संगम में डुबकी लगाकर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि उनींदापन के कारण कार दुर्घटना हो सकती है।

सोंबित माझी ने एक बयान में कहा, “मेरी मां (महुआ माझी) और पत्नी पिछली सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3.45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हमने बाहर निकलने की कोशिश की। मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा है। हमने उसे लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद हम उसे रांची ले गये। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और पसलियां भी हल्की क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्हें अपने हाथों की सर्जरी करानी होगी. वह हमसे बात करने में सक्षम है। सारे टेस्ट हो चुके हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad