चंदौली (राजेश यादव)। पीडीए के संस्थापक के निर्देश पर 383 विधानसभा चकिया क्षेत्र पंचायत शहाबगंज सेक्टर सैदपुर ग्राम पंचायत रामशाला में पी डी ए का जन चौपाल लगाया गया चौपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके सभा को संबोधित किया गया। चर्चा में वर्तमान डबल इंजन की सरकार के गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली एवं प्रयागराज मेले में हुए हादसा पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए पी डी ए की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के गरीब महिलाओं बुजुर्गों नौजवानों के हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए जाति जनगणना एवं प्रयागराज मेले में हुए हादसे के शिकार लोगों का स्पष्टीकरण करने के लिए भाजपा सरकार को घेरा गया। 2027 में यूपी की सत्ता को परिवर्तित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में प्रेम नारायण यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार सैदुपुर सेक्टर प्रभारी मृत्युंजय पांडे अमांव सेक्टर प्रभारी विनोद यादव युवा नेता अजय शेखर यादव उर्फ पुल्लू बाबू कल्लू यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव एवं संचालन दशरथ सोनकर द्वारा किया गया।