Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीएम मोदी ने इंडो अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी मिलने पर दी बधाई

sv news

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भारतीय अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने ग्रैमी मिलने पर कहा कि यह भारत के लिए बेहद सराहनीय है। वे इस संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रही हैं। भारतीय अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति के लिए बेहद भावुक क्षण है। वे संस्कृति को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि गायिका चंद्रिका टंडन को उनके त्रिवेणी एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला है। इसके बाद पीएम मोदी ने चंद्रिका को अपने एक्स अकाउंट से बधाई दी है।

एक्स पोस्ट पर की ऐसी बात

उन्होंने लिखा- चंद्रिका टंडन को त्रिवेणी एल्बम के लिए ग्रैमी मिलने पर बधाई। संगीत की दुनिया में किए इस कार्य के लिए सभी को बहुत गर्व है। यह बहुत सराहनीय है। साथ ही दर्शाता है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी भावुकता रखती हैं। साथ ही इसे लोकप्रिय भी बना रही हैं। वह कई लोगों के लिए एक मिसाल हैं। मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात की याद दिलाती है।

चंद्रिका टंडन ने जाहिर की खुशी

चंद्रिका ने ये पुरस्कार लेते समय अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि संगीत प्रेम है, संगीत प्रकाश है, और संगीत हंसी है और आइए हम सभी प्रेम, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें। संगीत के लिए धन्यवाद और संगीत बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। बता दें कि साल 2009 के श्सोल कॉलश् और पहली जीत के बाद यह चंद्रिका टंडन का दूसरा ग्रैमी नामांकन था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad