Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

22 साल बाद ‘रोहित’ से मिली रेखा, द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में जादू को लेकर पूछा अजीबोगरीब सवाल

sv news

नई दिल्ली। बीती रात कई बॉलीवुड सेलेब्स एक छत के नीचे नजर आए। नीतू कपूर, पश्मीना रोशन, जीतेंद्र, अलका याग्निक, जैकी और टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारों ने रोशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए रखे गए इवेंट में चार चांद लगाए। सक्सेस पार्टी के दौरान जब रेड कार्पेट पर रेखा आईं तो उनके साथ ऋतिक और राकेश रोशन भी नजर आए। इस पल को देखकर हर किसी को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई मिल गया याद आ गई। इस रियूनियन को देखकर हर कोई एक्साइटेड हो गया।

रेखा के फैशन ने जीता फैंस का दिल

पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं रेखा की प्रेजेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दिग्गज अदाकारा एक्टिंग के साथ अपने युनिक फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। यही वजह है कि उनके लेटेस्ट लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कोई मिल गया की टीम को देख पैपराजी ने भी उनसे के मजेदार सवाल किया जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। पैपराजी उनसे पूछती है कि जादू कहां है? इसके जवाब में अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन की तरफ इशारा कर दिया।

ब्लॉकबस्टर फिल्म कोई मिल गया में रेखा ने ऋतिक की मां किरदार निभाया था और राकेश रोशन ने उनके पिता का। मूवी में एक एलियन भी था जिसका नाम जादू होता है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जबरदस्त कमाई की थी।

कोई मिल गया को साथ देखने की खुशी

इस रियूनियन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं। फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी भेज रहे हैं। वहीं एक और वीडियो सामने आया है जहां जैकी श्रॉफ रेखा को संभालते दिख रहे हैं। वह भीड़ में एक्ट्रेस को सेफ्टी से कार तक छोड़कर आते हैं।  रेखा के अलावा इवेंट में रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, वाणी कपूर, आकाश रंजन, आदित्य सील, नीतू कपूर, भूषण कुमार, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर, शबाना आजमी जैसे सितारे शामिल हुए थे।

द रोशंस के बारे में...

द रोशन सीरीज में रोशन परिवार के हिंदी सिनेमा में खुद की अलग पहचान बनाने के सफर को दिखाया गया है। साथ ही शो में आपको तीन पीढ़ियों के संघर्ष को दिखाया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad