Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, सिकंदर रजा का कैमियो; दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा

sv news

नई दिल्ली। रोवमैन पॉवेल और शाई होप की पारी की बदौलत इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के फाइनल में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दुबई कैपिटल्स के ऑलराउंडर सिंकदर रजा ने अंत में कैमियो रोल प्‍ले किया।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191 रन बना दिए।

मुकाबले का हाल

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स कैच आउट हुए। उन्‍होंने 4 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। 34 के स्‍कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 9 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। 10वें ओवर में डैन लॉरेंस कैच आउट हुए। उन्‍होंने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए।

अर्धशतक पूरा कर चुके मैक्स होल्डन ने 12 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 76 रन बनाए। आजम खात 27 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। कप्‍तान सैम करन 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे। ओबेद मैकॉय को 2 सफलताएं मिलीं। हैदर अली और सिकंदर रजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

वॉर्नर ने बनाए 4 रन

दुबई कैपिटल्स की भी शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। डेविड वॉर्नर 4 रन ही बना सके और दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में आमिर ने गुलबदीन नायब को स्ठॅ आउट किया। उन्‍होंने 3 गेंदों पर 5 रन बनाए। 5वें ओवर में कप्‍तान सैम बिलिंग्स अपना विकेट गंवा बैठे। उन्‍होंने 10 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इसके बाद साई होप और रोवमैन पॉवेल ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन भी जोड़े। इस पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट दिया।

14वें ओवर में सैम करन ने साई होप को अपने जाल में फंसाया। होप ने 39 गेंदों पर 43 रन ठोके। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए दासुन शनाका ने 10 गेंदों पर 21 रन जड़ दिए। ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल 18वें ओवर में नाथन सॉटर का शिकार बने। सिकंदर रजा 12 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्‍मद आमिर और डेविड पायने ने 2-2 विकेट चटकाए। सैम करन और नाथन सॉटर की झोली में 1-1 विकेट आया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad