नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौंपियंस ट्रॉफी की दमदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। गिल ने मैच के बाद बताया है कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से स्पेशल मैसेज मिला था जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी बनाई।
गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया। गिल ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे। गिल की इस पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश द्वारा रखे गए 229 रनों के टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस पारी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ड्रेसिंग रूम से मिला खास मैसेज
मैच के बाद गिल ने अपनी पारी पर बात की और बताया कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से एक मैसेज मिला था जिसके बाद उन्होंने विकेट पर पैर जमा लिए। मैच के बाद गिल ने कहा, ये मेरी सबसे संतोषजनक पारी है। मेरी आईसीसी इवेंट्स में पहली सेंचुरी भी है। जब मैं और रोहित उतरे थे तब गेंद को खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी। इसलिए फिर गेंदबाजों के खिलाफ पैरों का इस्तेमाल करने की कोशिश की।
गिल ने कहा, जब स्पिनर आए तो तब कोहली और मैंने फैसला किया कि स्पिनरों को कैसे खेलना है। गेंद को मारना आसान नहीं था। एक समय हम पर दबाव था और तब ड्रेसिंग रूम से मैसेज मिला कि किसी एक को अंत तक खेलना है।
बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने उसके पांच विकेट 35 रनों पर ही खो दिए। फिर जाकिर अली और तौहिद के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई जिससे बांग्लादेश की टीम 228 रनों के कुल स्कोर तक जा सकी। भारत को गिल और रोहित ने तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल आठ रन बनाकर आउट हो गए। फिर गिल और राहुल ने अंत तक खड़े होकर भारत को जीत दिलाई। गिल लगातार चार मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे। ये उनका वनडे में आठवां शतक भी