Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

केडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की नाम आंखों से की गई विदाई

 

sv news

विदाई के दौरान प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को दी नसीहत

उतराव, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)।विकास खंड सैदाबाद अंतर्गत नीमी थरिया गांव स्थित के डी इण्टर मीडिएट कॉलेज व कमला देवी प्राइवेट आई टी आई के प्रांगड़ में विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र छात्राओं का समयापूर्ण होने पर नम आंखों के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत विद्यालय परिवार ने विदाई कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए बेहतर नसीहत देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।बता दे कि सैदाबाद ब्लॉक अंतर्गत नीमी थरिया गांव स्थित के डी पब्लिक इण्टर मीडिएट कॉलेज व कमला देवी प्राइवेट आई टी आई के प्रांगड़ में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विगत दिन पूर्व विद्यालय की ओर से कक्षा 12 के छात्र छात्रों का विदाई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया था वही शनिवार को विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र छात्राओं का भी नम आखों से विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान छात्र छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी आंखें नम कर दिया वही छात्र छात्रों ने अपने बीते दिनों को एक दूसरे से साझा कर यादों को ताजा किया विद्याल के विदा बच्चों ने विद्यायल के प्रधानाचार्य और अपने गुरुजनों द्वारा हासिल किए हुए शिक्षा के प्रति विद्यालय परिवार की जमकर सरायहना की।बता दे की विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने कहा  की शिक्षा ही एक ऐसी दौलत है जो कोई किसी से छीन नहीं सकता और माता-पिता गुरुजन अपने बच्चे व छात्र-छात्राओं के प्रति हृदय से यह विचार यह सोच और मनोकामना रखते हैं कि हमारे विद्यालय के बच्चे विद्यालय ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन करें वही नसीहत देते हुए कहा कि गुरुजनों के साथ साथ अपने माता पिता व बड़े बुजुर्गों का सम्मान ज़रूर करें और आप लोग लगन व मेहनत से परीक्षा की तैयारी करे कर्म का फल अवश्य मिलेगा। वही विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एकांत बहादुर, गुलशन कुमार, वीरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, शैलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सतीश कुमार, सोनम, दिव्या, प्राची, रंजू ,आदि अध्यापगणों ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad