मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वसंत पंचमी पर स्नान कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं की कार नेशनल हाइवे 76 के गड़ेवरा (कठौली) ओवरब्रिज के समीप सामने से आ रही कार से ओवरटेक के दौरान साइड से टकरा गई। ऐसे में दोनों वाहनों के लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर मेजा रोड पुलिस चौकी पर तैनात एसआई मनोज तिवारी मौके पर पहुंच श्रद्धालुओं को फौरी राहत प्रदान कर यातायात व्यवस्था बहाल रखा।