सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के सिरसा मार्ग पर चेरिया गांव के समीप मंगलवार को दोपहर एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और कार को निकालने का काम किया गया।
बता दें कि महाराष्ट्र नंबर की अर्टिगा कार सैदाबाद से सिरसा मार्ग पर जा रही थी कि जैसे ही वह सैदाबाद से एक किलोमीटर असढिया बाजार की तरफ पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बड़े गड्ढे में जा गिरी। हालांकि कार गड्ढे में गिरते ही चालक ने सूझ-बूझ से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तत्काल बगल के ईंट भट्ठे से जेसीबी बुलवाई गयी और कार को निकालने को लेकर लोग जुटे रहे।