जान से मारने की धमकी के मामले में महिला ने लगाया आरोप
पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने का महिला ने लगाया पुलिस पर आरोप
उतराव, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। उतराव थाना क्षेत्र के सिठौली टिटिमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मुकदमा सुलह न करने पर घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी समेत छेड़खानी के मामले में एक महिला ने आरोप लगाते हुए थाना उतराव में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप भी महिला द्वारा लगाया गया है। बताते चले की संगीता देवी पत्नी संतोष पटेल निवासी टिटिमपुर सिठौली थाना उतराव प्रयागराज निवासिनी का आरोप है कि पड़ोस के लोगों से जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में मेरे पति द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है मामले को लेकर खुन्नस खाए विपक्षीगण मुकदमा में सुलह करने की धमकी दिनांक 12.2.2024 को समय लगभग शाम 6:00 बजे देने लगे जिस पर मुकदमा वादी ने विरोध किया तो आरोप हैं कि शुभम,अतुल,पुत्र ईश्वर पाल,संदीप पुत्र जगदीश पटेल,गीता पत्नी संदीप पटेल,नेहा पत्नी शुभम, किरन पत्नी ईश्वर पाल,जगदीश,ईश्वर पाल पुतगण स्वर्गीय मोती लाल एक राय होकर धमकी देने लगे कि छेड़खानी का जो मुकदमा कराए हो उस मुकदमे में सुलह कर लो नहीं तो तुम्हें बहुत भारी पड़ेगा मुकदमा वादी द्वारा विरोध करने पर आरोप है कि विपक्षीगण घर में घुस गए और मरने पीटने लगे यह देख मुकदमा वादी के बच्चे शोर मचाने लगे और बीच बचाव करने लगे इस दौरान पत्नी संगीता देवी व पुत्री अन्तिमा , मोनी ,को भी विपक्षी गणों ने लात घुसो व लाठी डंडे से मारा पीटा जिससे शरीर में चोटे भी आई है वही आरोप है कि मेरे द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद प्रार्थना पत्र घटना के संबंध में दिया गया परंतु उतराव पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा नहीं लिखा वही आरोप है कि विपक्षी गण का फर्जी मुकदमा उतराव पुलिस द्वारा लिख दिया गया व मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद के लिए भेज दिया गया पीड़ित का मुकदमा न लिखे जाने से पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है।