लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी) । थाना क्षेत्र के कोटा गांव में शनिवार दोपहर बाद एक बालू तोड़ने का काम करने वाली महिला की बालू पीसने वाली चक्की के सापट साड़ी फंस गई ।जिससे महिला घायल हो गई ।घटना की जानकारी काम करा रहे ठेकेदार को हुई तो आनन फानन में महिला को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची लालापुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
लालापुर के कोटा गांव में रहकर सिलिका सैंड तोड़ने का काम करने वाली महिला मजदूर शनिवार दोपहर खदान में लगी चक्की में पत्थर पीस रही थी ।अचानक उसकी साड़ी चक्की में फंस गई , ट्रैक्टर बंद कर उसको बाहर निकाला गया ।घायल शकुंतला आदिवासी 34 वर्ष निवासी कोटवा थाना डभौरा मध्य प्रदेश को ठेकेदार अस्पताल ले जा रहा था , लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।परिजनों ने लालापुर थाना में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग किया ।थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।