Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विमंस प्रीमियर लीग 2025: पहले मैच में गुजरात जायंट्स का सामना रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु से

sv news


4 शहरों में पहली बार आयोजित किया जाएगा टूर्नामेंट

लखनऊ, मुंबई, वडोदरा और बेंगलुरु में खेले जाएंगे मैच

15 मार्च को मुंबई के ब्रेबार्न स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

नई दिल्‍ली। विमंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे सीजन का शुक्रवार से आगाज हो रहा है। रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात जायंट्स विमंस के मैच से इस बार इस महिला टी-20 लीग की शुरुआत होगी। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन चार शहरों वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में किया जाएगा। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजाने कैप, मेग लेनिंग जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ युवा काश्वी गौतम और पारुनिका सिसोदिय जैसे युवा सितारों पर भी सभी की नजरें रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ लीग की असल सफलता घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है। पहले दो सत्र में श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक जैसे खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में भी जगह बनाई।

पहले मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कब खेला जाएगा? गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच 14 फरवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा? गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7रू30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। गुजरात जायंट्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्‍ध रहेगी।

गुजरात जायंट्स विमंस

एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सैचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर।

रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु

आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डेनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्‍तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स। डब्ल्यूपीएल के हर सत्र में उदीयमान भारतीय खिलाड़ियों की सूची बढ़ती जा रही है। एलिसा हीली, सोफी मोलिनू और केट क्रास चोट के कारण इस सत्र में नहीं खेलेंगी। वहीं, खराब फार्म से जूझ रही शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगी। भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी और वनडे विश्व कप भी भारत में होना है।

आरसीबी के लिए आसान नहीं होगी राह

गत चौंपियन आरसीबी के लिए खिताब बरकरार रखना आसान नहीं होगा क्योंकि सोफी डेवाइन, मोलिनू और केट क्रास जैसे खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे हैं। स्टार आलराउंडर एलिसा पैरी, श्रेयांका पाटिल और आशा शोभना चोट से उबर रहे हैं। इन झटकों से उबरने की उनकी क्षमता ही साबित करेगी कि वे खिताब जीत पाएंगे या नहीं। कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछली बार एकादश का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं। सोफी डिवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर में से है लिहाजा उसकी कमी खलेगी।

दो बार की कसक दूर करने उतरी दिल्ली

दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम रही है और फाइनल हारने का गम दूर करने के इरादे से उतरेगी। उसके पास शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, जेमिमा रौड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड और मरिजाने कैप जैसे खिलाड़ी हैं जबकि गेंदबाजी में शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, टिटास साधूऔर जेस जोनासेन जैसे दिग्गज हैं ।

नए कप्तानों के भरोसे गुजरात और यूपी

इस बार गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स की टीम नए कप्तानों के साथ उतरेगी। गुजरात ने एश्ले गार्डरन और यूपी ने दीप्ति शर्मा को कप्तान नियुक्त किया है। एलिसा हीली के बाहर होने के बाद यूपी ने सबसे सफल भारतीय आलराउंडर को कप्तानी सौंपी है। अब देखना होगा कि नए कप्तान इन टीमों का भाग्य बदल पाती हैं या नहीं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad