Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा पुलिस की पैरवी से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले को मिली सजा

SV News

मेजा पुलिस की प्रभावी पैरवी पर न्यायालय ने दी 15 दिन कारावास व एक हजार रुपए की सजा

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। आपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, यमुनानगर जोन के थाना मेजा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त  को 15 दिन कारावास व एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। 
मेजा थाने के कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि 2 अप्रैल 2016 को अभियुक्त अक्षयवर पुत्र स्व. बिहारी निवासी भंइया मजरा मयकरी थाना मेजा के विरूद्ध थाना मेजा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग में अभियुक्त के विरूद्ध 8 अगस्त 2016 को आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया गया। अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप बुधवार 5 मार्च 2025 को न्यायालय एडीजे कक्ष संख्या-नौ प्रयागराज द्वारा अभियुक्त अक्षयवर पुत्र स्व. बिहारी निवासी भंइया मजरा मयकरी थाना मेजा को 15 दिवस के कारावास व एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 4 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad