प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक ने कक्षा तीन के छात्र को चोरी के आरोप में पीटने और प्रधानाध्यापक कक्ष में ले जाकर उसे करंट का झटका दिया। घटना को लेकर परिजनों में आरोपी अध्यापक के प्रति आक्रोश है।
एक गांव निवासी राधेश्याम बिंद का नाती कक्षा तीन में पढ़ता है। शुक्रवार को मांडा ब्लॉक में एक बैठक में हुई। इसी दौरान विद्यालय के एक छात्र ने विद्यालय के एक अध्यापक से शिकायत की कि उसका डेढ़ सौ रुपये किसी ने चोरी कर ली है। शिकायत पर अध्यापक ने आरोपी छात्र को बुलाकर पहले उसकी तलाशी ली। आरोप है कि रुपये न मिलने पर उसे डंडे व थप्पड़ों से पीटा। छात्र ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कमरे में ले जाकर उसे करंट का झटका भी दिया।
घर पहुंच कर छात्र ने रोते हुए अपनी व्यथा परिजनों को बताई, तो वे छात्र को लेकर थाने पहुंचे, लेकिन इसी बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने फोन करके छात्र के परिजनों को सोमवार को विद्यालय में बुलाते हुए आश्वासन दिया है कि वे मामले में दोषी अध्यापक के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। मामले में प्रधानाध्यापक ने बताया कि परिजनों से फोन पर वार्ता की गई है। सोमवार को विद्यालय खुलने पर शिकायत की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई के लिए अफसरों को अवगत कराया जाएगा।