Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारत तय करेगा कौन किससे भिड़ेगा, आज न्‍यूजीलैंड से होगी टक्‍कर

sv news

दुबई। आठ साल बाद हो रही चौंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने जगह बना ली है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसमें कौन किससे भिड़ेगा। यही चारों टीमें भारत में 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भी सेमीफाइनल में पहुंची थीं और तब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। हालांकि इस बार इतना तय है कि 2023 विश्व कप जैसे सेमीफाइनल नहीं होंगे क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड एक ग्रुप में हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक ग्रुप में हैं। रविवार को भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहेगी। ऐसे में उसे ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से मंगलवार को दुबई में भिड़ना होगा।

तब दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। अगर भारतीय टीम आखिरी लीग मैच हारती है तो अंतिम चार में उसकी भिड़ंत ग्रुप-बी की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका से होगी। ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा।

आस्ट्रेलिया-अफ्रीका का संकट

भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में मेजबान पाकिस्तान और दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले लेकिन अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि इनका सेमीफाइनल मैच किससे होगा इस कारण इन्हें दुबई आना पड़ रहा है।

इसमें से एक टीम को मंगलवार को दुबई में खेलना होगा। रविवार को दोनों मैचों के प्रतिद्वंद्वी तय होने के बाद इनमें से एक टीम के लिए सोमवार को दुबई तक का सफर करना और मंगलवार को सेमीफाइनल खेलना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम शनिवार की रात को यहां पहुंच चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका रविवार की दोपहर यहां पहुंच सकती है। इनमें से एक टीम को 24 घंटे में पाकिस्तान वापस पहुंचना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस सहित कुछ क्रिकेटरों ने कहा है कि भारत फायदे की स्थिति में है क्योंकि वह अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेल रहा है जबकि अन्य टीमों को पाकिस्तान में विभिन्न स्थानों की यात्रा करनी पड़ी है।

स्पिन से निपटना होगा

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के स्पिनरों से भिड़ना होगा। अच्छे फार्म में चल रहे मिशेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल दुबई की पिच पर और प्रभावी साबित हो सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने उतना खुलकर नहीं खेल पाए हैं, ऐसे में उन्हें सैंटनर और ब्रेसवेल के 20 ओवर परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स भी कुछ ओवर कर सकते हैं।

पिछले साल न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया था। ये देखना होगा कि ये तीनों पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाने वाले विराट कोहली के विरुद्ध क्या रणनीति अपनाते हैं। भारत भी इस दौरे पर पांच स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को लेकर यहां आया है।

इस स्टेडियम में आइएलटी-20 के मैच हुए जिसके कारण पिच पुरानी हो चुकी हैं और उसमें स्पिनरों को मदद मिल रही है। भारत ने दो मैचों में जडेजा, अक्षर और कुलदीप को उतारा जिसका उसे फायदा मिला। हालांकि न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन, विल यंग, टाम लाथम, डेवोन कान्वे जैसे स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए

पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में मोहम्मद शमी को पिंडली में हल्की परेशानी हुई तो रोहित शर्मा भी कुछ असहज नजर आए लेकिन अब दोनों फिट हैं। ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम प्रबंधन आखिरी लीग मैच में शमी की जगह अर्शदीप सिंह को उतार सकता है। शुक्रवार को अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया था। उन्होंने 13 ओवर डाले थे जबकि शमी ने छोटे रनअप के साथ सिर्फ छह सात ओवर फेंके थे।

हालांकि केएल राहुल ने कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि विजयी संयोजन में बदलाव होगा। वहीं सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने भी कहा था कि शमी से कम ओवर कराए जा सकते हैं। ऐसे में विजयी संयोजन से छेड़छाड़ मुश्किल नजर आती है। सिर्फ एक समस्या ये है कि आखिरी लीग मैच और सेमीफाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का गैप है। वैसे शमी और रोहित को करीब एक सप्ताह आराम मिल चुका है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad